ऐसे बनाएं लौकी का जूस, तेजी से घटेगा वजन

offline
अगर आप अब तक सिर्फ लौकी की सब्जी ही खाते आ रहे हैं तो अब पकवानगली में जानिए इससे जूस बनाने की आसान विधि...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    आधी लौकी
    8-10 पुदीना पत्ता
    चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
    चुटकीभर नमक
    आधा छोटा चम्मच नींबू का रस
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले लौकी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब लौकी के टुकड़े, पानी और पुदीने पत्ते को एक मिक्सर जार में डालकर पीस लें. (पपीता नारियल शेक)
- तैयार रस को एक छन्नी से छानते एक गिलास में निकालकर रखें. (स्वाद और सेहत से भरपूर है यह आंवले का जूस)
- लौकी का जूस तैयार है. काली मिर्च पाउडर, थोड़ा नमक और नींबू का रस मिलाकर पिएं. (ऐसे बनाएं पुदीने की सेहतमंद चाय)

नोट:
- अगर लौकी का जूस कड़वा निकल आए तो उसे जूस बिल्कुल भी न लें.

फोटो: www.drinkeatright.blogspot.in