ऐसे बनाइए लेमन स्क्वैश आ जाएगा मजा

offline
गर्मियों के समय में लेमन स्क्वैश बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और इस्तेमाल किया जाने वाला ड्रिंक है. इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है और इसे आप जब चाहे तब बनाकर रख सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो छोटा चम्मच नींबू का रस
    चार कप पानी
    दो कप चीनी
    आधा चम्मच नींबू का एसेंस
    कुछ बुंदे नींबू का रंग

विधि

- लेमन स्क्वैश बनाने के लिए मीडियम आंच में एक बर्तन में पानी गरम होने के लिए रख दें.
- चीनी डालकर पानी को पकने के लिए छोड़ दें. पानी को तक तक खौलाते रहें जब तक कि चीनी पानी में घुल ना जाए/
-जब सारी चीनी घुल जाए तो आंच बंद कर दें और कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें
- अब ठंडी चाशनी- में रंग और एसेंस मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें.
- लेमन स्क्वैश तैयार है इसे एक बोतल में भर कर फ्रीज में रख लें.