मैंगो स्लश
offline
                      आम का स्वाद सभी का फेवरिट होता है. आइए इससे तैयार करें एक आसान और यमी ड्रिंक जिसका नाम है मैंगो स्लश.
                     
                        
                        एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
 - कितने लोगों के लिए : 1 - 2
 - समय : 5 से 15 मिनट
 - मील टाइप : वेज
 
आवश्यक सामग्री
- 
                   एक पका आम
 
अदरक का एक इंच बड़ा टुकड़ा
स्वादानुसार चीनी
एक कप बर्फ के टुकड़े
सजावट के लिए
पुदीना पत्तियांविधि
- आम को छीलें और टुकड़े काट लें. अदरक को कद्दूकस कर लें.- अब मिक्सर जार में आम के टुकड़े, अदरक, चीनी और बर्फ के टुकड़े डालें.
- इसके बाद जार का ढक्कन लगाकर इसे मिक्सर में ग्राइंड करें.
- आम के मिक्सचर को पतला होने तक ग्राइंड करें.
- तैयार है मैंगो स्लश. इसे ग्लास में डालकर पुदीना पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.