सत्तू का शरबत

offline
भुने चने से बना सत्तू बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से शरीर को झटपट एनर्जी मिलती है. अगर आपको इसका एक लाजवाब स्वाद चखना है तो जानें सत्तू के शरबत की रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 बड़े चम्मच सत्तू (भुने चने का आटा)
    4 बड़े चम्मच गुड़, कद्दूकस किया या स्वादानुसार चीनी
    आधा चम्मच काला नमक (चाहें तो)
    4 कप पानी
    बर्फ के टुकड़े

विधि

- सबसे पहले बर्तन में सत्तू डालकर इसमें पानी डालें और चलाते हुए मिलाएं ताकि सत्तू में गुठली न बनें.
- फिर सत्तू में गुड़ या चीनी डालकर मिलाएं.
- जब गुड़ या चीनी पूरी तरह सत्तू में घुल जाए तो इसमें काला नमक डालकर मिक्स करें.
- तैयार है सत्तू का शरबत. इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और गिलास में डालकर सर्व करें.