चना हराभरा चाट

offline
चाय के साथ कुछ हेल्दी और टेस्टी सर्व करना चाहते हैं तो चना हराभरा चाट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. देखें इसकी रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    1 कप काले चने
    1 छोटा खीरा, बारीक कटा हुआ
    2 चम्मच नींबू का रस
    1 आलू
    1 प्याज, बारीक कटा हुआ
    1 टमाटर बारीक कटा हुआ
    2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
    आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    आधा चम्मच चाट मसाला
    स्वादानुसार नमक

सजावट के लिए

धनिया पत्ती

विधि

- एक कूकर में 2 कप पानी में चने और आलू डालकर 5-6 सीटी लगा लें.
- कूकर को ठंडा होने दें. इसके बाद चने का पानी निकाल लें.
- आलू छीलकर छोटे टुकड़े में काट लें.
- अब एक बाउल या बर्तन में चना, खीरा, टमाटर, नींबू रस, प्याज और हरी मिर्च डालें और मिला लें.
- इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- धनिया से गार्निश कर चना हराभरा चाट चाय के साथ सर्व करें.