फ्रूट सलाद

offline
नाश्‍ते में या फिर खाने से पहले सलाद खाना हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा रहता है. ऐसे ही रेसिपी है फ्रूट सलाद की जो टेस्‍टी भी है और हेल्‍दी भी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    1 खीरा, चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
    1 सेब, चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
    1 कप अनार के दाने
    1 कप पपीता, चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
    1 चम्मच हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
    1 चम्‍मच नींबू का रस
    1 कप अंकुरित स्‍प्राउट्स
    स्‍वादानुसार नमक
    स्‍वादानुसार कालीमिर्च पाउडर

विधि

- कटे हुए फलों को एक बॉउल में निकाल कर रख लें.
- अब एक पैन में 2 मिनट के लिए अंकुरित स्‍प्राउट्स को थोड़े से पानी डालकर उबाल लें.
- 2 मिनट के बाद इसे पानी से निकालकर छान लें और ठंडा कर लें.
- उबले हुए स्‍प्राउट्स को फलों के साथ अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें.
- अब फ्रूट सलाद में नींबू का रस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर फिर से अच्‍छी तरह मिला लें.
- फ्रूट सलाद तैयार हैं. इसे नाश्‍ते में या फिर स्‍नैक्‍स में सर्व करें.

ध्‍यान दें: आप चाहें तो इसे पत्‍तागोभी के पत्‍तों से सजा सकते हैं और आप इसमें अपनी पसंद के फल भी डाल सकते हैं.