चटपटा फ्रूट सैंडविच

offline

बच्‍चों को अगर खाने में रोज कुछ नया और टेस्‍टी मिल जाए तो उनका ब्रेकफास्‍ट और लंच दोनों आराम से फिनिश हो जाता है. यहां बनाना सीखें आसान और टेस्‍टी फ्रूट सैंडविच.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    8 ब्रेड स्लाइस
    2 केले
    1 सेब
    आधा कप मक्खन
    4-5 स्ट्रॉबेरी
    आधा कप पाइनएप्पल जैम
    स्वादानुसार काला नमक
    1 चम्मच चाट मसाला
    1 चम्मच मिर्च पाउडर

विधि

- ब्रेड के स्लाइस को चारों ओर से काट लें.
- अब एक स्लाइस पर बटर लगाएं और दूसरी स्लाइस पर पाइनएप्पल जैम लगाएं.
- सारे स्लाइस को इसी तरह तैयार करके प्लेट रखें.
- अब बटर लगे स्लाइस पर सारे फलों की स्लाइस काट कर लगाएं. फिर उस पर काला नमक, चाट मसाला और काली मिर्च पाउडर छिड़क दें.
- अब पाइनएप्पल जैम लगी हुई ब्रेड को उसके ऊपर रख दें और तैयार सैंडविच को दो पीस में काट लें.
- फ्रूट सैंडविच तैयार है. आप इसे बच्‍चों के लंच या फिर ब्रेकफास्‍ट में सर्व कर सकते हैं.

ध्‍यान दें: फलों का चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं और जैम की जगह ताजी क्रीम भी इस्‍तेमाल में लाई जा सकती है.