2 मिनट में बनाएं चॉकलेट ब्राउनी

offline
अगर चॉकलेट और स्वीट डिश आपको बहुत पसंद हैं तो पकवानगली लेकर आया है माइक्रोवेव में 2 मिनट में ब्राउनी बनाने का तरीका. यह लजीज स्वीट डिश आपको जरूर मुंह में पानी ला देगी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,बेक्‍स
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप मैदा
    2 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
    2 बड़ा चम्मच कोकोआ पाउडर
    2 बड़ा चम्मच दूध
    1 छोटा चम्मच तेल
    2 बड़ा चम्मच कटे हुए मेवे (काजू, बादाम, आखरोट आदि)
    2 बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप

विधि

- सबसे पहले एक बाउल में मैदा, चीनी पाउडर, कोकआ पाउडर, और सूखे मेवे डालकर मिला लें.
- फिर इसमें दूध, चॉकलेट सिरप और तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- अब इस बर्तन को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में 180 डिग्री सेल्सियस पर रख कर बेक कर लें.
- आपकी चॉकलेट ब्राउनी तैयार है.
- थोड़ा ठंडा होने के बाद इसे सर्व करें और खुद भी मजा लें.