बच्चों को खिलाएं रोटी वाला मेक्सिकन पिज्जा

offline
अगर हेल्थ के लिहाज से बाहर का पिज्जा नहीं खाना चाहते हैं तो रोटियों में डालिए एक ट्विस्ट और बनाइए मेक्सिकन पिज्जा. कम समय में इससे लाजबाव चीज नहीं बन सकती है...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,कॉन्टिनेंटल
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    2 रोटी
    1 छोटा कप कद्दूकस किया चीज
    1 छोटा कप चिकन, टुकड़ों में कटा हुआ
    1 छोटा कप सालसा (प्याज, टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट)
    1 छोटा कप रीफ्राइड बीन्स का पेस्ट
    1 छोटा कप टमाटर सॉस
    1 टमाटर छोटे टुकड़ों में कटा

विधि

- दोनों रोटियों पर थोड़ी-सी चिकनाई लगाकर तवें पर सेक लें.
- फिर एक बर्तन में चिकन और सालसा डालकर मिक्स कर लें.
- सिकी हुई रोटी पर रीफ्राइड बींस का पेस्ट लगाएं फिर इसपर सालसा मिक्सड चिकन डालें और दूसरी रोटी से ढक दें.
- इसके बाद इस पर सॉस लगाएं और चीज छिड़ककर 350 डिग्री सेल्सियस पर 5-7 मिनट तक माइक्रोवेव में पकाएं.
- आखिर में कटे हुए टमाटर पिज्जा पर डालें और टुकड़ों में काटकर बच्चों को सर्व करें.