माइक्रोवेव वाली मैगी

offline
स्नैक्स हों या छोटी-छोटी भूख सभी की पहली पसंद मैगी है. यूं तो इसे पकाना बच्चों का खेल है पर माइक्रोवेव में मैगी बनाना हर किसी को नहीं आता. यहां जानें माइक्रोवेव वाली मैगी बनाने का आसान तरीका :

आवश्यक सामग्री

    2 छोटे पैकेट मैगी
    2 कप पानी
    स्वादानुसार मैगी मसाला

टिप्‍स

- सबसे पहले मैगी नूडल्स को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.
- अब मैगी को माइक्रोवेव सेफ कंटेनर में डालें.
- इसके बाद मैगी को कंटेनर में अच्छी तरह फेला लें. फिर इसमें पानी डालें.
- पानी इतना डालें कि उसमें नूडल्स पूरी तरह डूब जाएं.
- अब नूडल्स में मैगी मसाला डालकर मिक्स करें.
- इसके बाद कंटेनर को माइक्रोवेव में रखें.
- फिर माइक्रोवेव को 3 से 3.5 मिनट पर सेट करके इसमें मैगी पकने दें.
- समय पूरा होने के बाद माइक्रोवेव बंद कर दें और मैगी को बाहर निकाल लें.
- इसके बाद मैगी को चलाकर मिक्स करें. तैयार है मैगी नूडल्स. इसे गर्मागर्म सर्व करें.