जानें माइक्रोवेव में पनीर बनाने का तरीका

offline
माइक्रोवेव में खाने की हर चीज तैयार की जा सकती है बस उसका सही तरीका आना चाहिए. यहां जानें माइक्रोवेव में पनीर बनाने की विधि...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 कप दूध
    एक बड़ा चम्मच सफेद वेनेगर या नींबू का रस

विधि

- सबसे पहले माइक्रोवेव सेफ बॉउल में दूध डालें. फिर इसे माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिए हाई पर रखें.
- 2 मिनट बाद जब दूध गर्म हो जाए तो इसमें वेनेगर या नींबू का रस डालकर चलाएं.
- इसके बाद दूध को फिर से माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिए हाई पर रखें.
- जब दूध फट जाए तो माइक्रोवेव बंद करके इसमें से बॉउल निकाल लें.
- अब बर्तन पर मलमल का साफ कपड़ा लगाकर कपड़े में फटा दूध डालें.
- फिर कपड़े को चारों तरफ से समेटें और कसकर बांध लें.
- इसके बाद कपड़े में बंधे पनीर को 4 से 5 मिनट के लिए किसी भारी चीज से दबाकर रखें.
- 5 मिनट बाद कपड़े को खोलकर पनीर निकाल लें. लीजिए तैयार है पनीर.