कैसे उबालें माइक्रोवेव में चावल

offline
माइक्रोवेव में भी चावल उबालना बहुत आसान है. अगर अब तक आप इसका तरीका नहीं जानते हैं तो पढ़ें ये टिप्स -

टिप्‍स

- चावल पकाने से पहले इन्हें अच्छी तरह धोकर, 25 से 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
- ओवन को 350 डिग्री F या 180 डिग्री C प्रीहीट करें.
- अब माइक्रोवेव कन्टेनर में भीगे हुए चावल डालें. जितने चावल हैं उससे दोगुना ज्यादा पानी डालें, जैसे 2 कप चावल हैं तो 4 कप पानी डालें.
- इसके बाद चावल में नमक और थोड़ा तेल या मक्खन डालकर मिक्स करें.
- अब कन्टेनर को ढक दें. फिर इसे माइक्रोवेव में टाइमर सेट करके रख दें. चावल को 25 से 30 मिनट तक पकाएं.
- इसके बाद माइक्रोवेव बंद कर दें. फिर 5 मिनट के लिए चावल ढके रहने दें.
- लीजिए चावल तैयार हैं. अब इन्हें खाने की थाली में गर्मागर्म परोसें.