घर-घर में बनती है इनकी बताई डिशेस, ये हैं Youtube के सबसे बड़े रसोइये

निशा मधुलिका
निशा मधुलिका का नाम हर वो शख्स जानता होगा जो एक बार भी यूट्यूब पर वीडियो देखा होगा. निशा यूट्यूब की सबसे सफलतम भारतीय महिलाओं में से हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल पर 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 60 वर्षीय निशा 2011 से एक्टिव हैं और वे अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय शाकाहारी भोजन बनाने की अनेकों रेसिपी बताती हैं. उन्होंने अपना पहला वीडियो 16 मई, 2011 को यूट्यूब पर अपलोड किया था. निशा की खास बात है कि वह बहुत आसान तरीके से चीजें बनाना बताती है. उनकी कमाई लाखों में है.