दुनिया की सबसे बड़ी रसोई कहां है, रोजाना कितने अनाज से बनता है खाना?

आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी कि दुनिया की सबसे बड़ी रसोई गोल्डन टेंपल की रसोई है. गोल्डन टेंपल में लगने वाले लंगर के लिए 50 क्विंटल गेहूं, 18 क्विंटल दाल, 14 क्विंटल चावल, हजारों क्विंटल आटा और लगभग 7 क्विंटल दूध का इस्तेमाल रोजाना होता है. जानिए लंगर से जुड़ी और रोचक बातें.