एक चाटवाला जो है माधुरी का बिग फैन, वजह चेहरे पर मुस्कान ला देगी
वे हर 15 मई को पूरे उत्साह के साथ माधुरी का जन्मदिन मनाते हैं. यही नहीं वे इस दिन माधुरी की पूजा भी करते हैं. उन्होंने एक सालाना कैलेंडर भी लॉन्च किया है, जिसमें 15 मई को नेशनल हॉलिडे घोषित किया है. पप्पू ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी गुजारिश कि है कि वे साल में एक दिन ऐसा रखें जिसे बॉलीवुड डे के नाम से जाना जाए.