एक चाटवाला जो है माधुरी का बिग फैन, वजह चेहरे पर मुस्कान ला देगी
इनका नाम पप्पू सरदार है जो झारखंड के जमशेदपुर में छोटी-सी चाट की दुकान चलाते हैं. इस दुकान में साउथ इंडियन से लेकर चाइनीज फूड मिलता है. साथ ही आइसक्रीम का भी लोग लुत्फ लेते हैं. खास बात यह है कि पप्पू ने दुकान की दीवारों पर माधुरी दीक्षित की तस्वीरें लगाई हुई हैं, इतना ही नहीं, उनका कहना है कि उनके पास माधुरी दीक्षित की इतनी तस्वीरें हैं कि 24 घंटों में कोई गिन नहीं सकता. दुकान की तरह घर भी उन्होंने माधुरी की तस्वीरों को सजा रखा है.