इन मिठाइयों से है कर्नाटक की पहचान, तीज-त्योहार में होती हैं खास

मैसूर की मैसूर पाक
मैसूर पाक कर्नाटक की सबसे फेमस मिठाई है. यह मिठाई पहली बार मैसूर पैलेस में बनी थी. बाद में यह पूरे कर्नाटक में बनाई जाने लगी. इसे घी, बेसन और चीनी से बनाया जाता है. कर्नाटक के हर खास मौके पर इसी मिठाई से खुशियां बांटी जाती हैं.