इन मिठाइयों से है कर्नाटक की पहचान, तीज-त्योहार में होती हैं खास
गोकक शहर का करादंतु
करादंतु कर्नाटक के गोकक शहर की सबसे फेमस मिठाई है. यह एक तरह का लड्डू होता है. जिसे फ्राइड मेवों के साथ बनाया जाता है. यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ. कराडु का मतलब होता है फ्राइड और अंतु का मतलब होता है स्टिकी. शादी-ब्याह के दौरान यह लड्डू देने की परंपरा है. यह कर्नाटक की यूनिक मिठाई है जो सिर्फ इसी राज्य में बनाई और खाई जाती है.