मिलिए शेफ कस्तूरी से जो लगातार 3 राष्ट्रपतियों के बने हुए हैं खानशामा
मेहमानों के लिए शाही खान-पान का जिम्मा मशहूर शेफ मछिंद्र कस्तूरी निभा रहे हैं. शेफ मछिंद्र की देखरेख में राष्ट्रपति भवन के रसोइये खाना बनाते हैं. आइए जानते हैं शेफ मछिंद्र के बारे में.