मकर संक्रांति पर बनाएं ये 5 खास व्यंजन, देंगे मिठास रखेंगे आपको फिट

तिल-खजूर रोल
तिल-खजूर रोल में खजूर को चीनी के साथ उबालकर, घी में भूनकर इसका मिश्रण बनाया जाता है. ब्रेड की स्लाइस के बीचों-बीच भरावन रखकर इसे तलकर तैयार किया जाता है. अंत में इसे दूध में डूबोकर निकालते हुए तिल पर रोल करते हैं और बस तैयार हो जाता है तिल-खजूर रोल.