इस ठंड का मजा बढ़ा देंगे चाय के ये मजेदार फ्लेवर

1.तुलसी की चाय
अगर अलल-अलग चाय पीने के शौकीन हैं तो इस मौसम में आपको तुलसी वाली चाय का स्वाद जरूर लेना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद तो है ही वहीं इस मौसम में होने वाले प्रदूषण से भी यह तुलसी की चाय आपको बचा सकती है.