Happy Onam: केरल में आज के दिन बनते हैं ये खास पकवान

ओणम में मलयाली लोग खास तरह के पकवानों से थाली सजाते हैं. उनकी थाली केले के पत्ते की होती है जिसे ओणम साध्य के नाम से भी जाना जाता है. इस साध्य में एक से एक लजीज डिशेज होती हैं जो इस त्योहार को और भी खास बनाती हैं. और ओणम का त्योहार एक तरह से खाने का ही फेस्टिवल हो जाता है. तो आइए जानते हैं उन लजीज डिशेज के बारे में जो ओणम साध्य को बनाती हैं खास...