परवल की सब्जी
offline
परलव की सब्जी बहुत ही टेस्टी होती है. आप चाहें तो इसकी भुजिया बना सकते हैं या फिर रसदार सब्जी. यहां जानें इसकी कम ग्रेवी वाली सब्जी की रेसिपी...
आवश्यक सामग्री
-
250 ग्राम परवल
3 टमाटर, स्लाइस में कटा हुआ
1 प्याज, कटा बारीक कटा हुआ
1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
7-8 कलियां लहसुन, बारीक कटी हुई
2-3 हरी मिर्च, कटी हुई
2 साबुत लाल मिर्च
3 बड़ा चम्मच तेल
आधा छोटा चम्मच जीरा
1 चुटकी हींग
1 चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
3 चौथाई छोटा चम्मच पाउडर
स्वादानुसार नमक
3 चौथाई छोटा चम्मच गरम मसाला
2 बड़ा चम्मच, हरा धनिया बारीक कटा हुआ
1 छोटा टुकड़ा दाल चीनी
1 चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
विधि
- चाकू से खुरचकर परवल को छील लें.- फिर इसमें हल्दी और नमक मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें.
- मध्मम आंच में 1 कड़ाही में 2 चम्मच तेल गर्म करें और परवल को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें.
- अब कड़ाही में बचा हुआ तेल डालें और सभी खड़े मसाले डालकर भून लें.
- फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च और लहसुन डालकर भून लें.
- इसमें नमक और टमाटर डालें और आंच तेज कर भूनें.
- अब इसमें गरम मसाला, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स कर पकाएं.
- जब टमाटर गल जाए तो इसमें तले हुए परवल डालें और अच्छी तरह मिला लें. फिर इसमें आधा कप पानी डालें और ढककर 5 मिनट तक धीमी आंच में पकाएं.
- तय समय के बाद आंच बंद कर दें और धनिया पत्ती से गार्निश कर सब्जी को रोटी और चावल के साथ सर्व करें.