स्वाद में मजेदार लगता है ड्राई फ्रूट्स रायता

offline
अब तक शायद आप ड्राई-फ्रूट्स यूं ही खाते-खिलाते आए होंगे. आज खिलाएं ड्राई-फ्रूट्स का यमी रायता. खाने में बहुत ही मजेदार लगता है ये रायता.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 बड़ा चम्मच बारीक कटे अखरोट
    3 बड़ा चम्मच बादाम का चूरा
    2 कप दही
    1/4 कप बारीक कटा एप्पल
    1 टेबलस्पून खजूर (बारीक कटा और भिगोया हुआ)
    चुटकीभर नमक
    1 टीस्पून ऑलिव ऑयल (तेल)
    1 टीस्पून साबुत जीरा

सजावट के लिए

1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

विधि

- तेल, जीरे और काली मिर्च पाउडर के बजाय सभी समग्रियों को एकसाथ एक बाउल में अच्छे से फेंटते हुए मिक्स कर लें.
- मीडियम आंच में एक पैन तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही जीरा भूनें.
- जीरे के चटकते ही आंच बंद कर दें और इसे रायते में मिला दें.
- तैयार है ड्राई फ्रूट्स रायता. काली मिर्च पाउडर बुरक कर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
- आप इसे अपने मनचाहे ड्राई-फ्रूट्स से गार्निश कर सकते हैं.