केला अनार रायता

offline
खाने के साथ चटपटा रायता पीना चाहते हैं तो बनाएं केला अनार रायता. यह रायता इतना टेस्टी होता है कि आपके खाने के स्वाद को दोगुना कर देगा. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो कप दही
    दो केले बारीक कटे हुए
    आधा कप अनार
    दो छोटे चम्मच चीनी
    नमक स्वादानुसार
    एक छोटा चम्मच जीरा पाउडर
    1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    1/4 छोटा चम्मच 

विधि

- एक बर्तन में दही, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चीनी और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- मिलाने के बाद इसमें अनार और केला डालें. (इन चीजों से बढ़ेगा रायते का स्वाद...)
- अब इसे अच्छे से मिला लें और दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. (10 मिनट में तैयार हो जाएगा यह रायता...)
- तय समय के बाद इसे फ्रिज से निकाल कर खाने के साथ सर्व करें. (दही की चटनी)