मखाने का रायता

offline
रायते का कोई अलग और नया स्वाद आजमाना है तो फटाफट तैयार करें मखाने के रायते की यह टेस्टी रेसिपी -

आवश्यक सामग्री

    एक कप दही
    2 कप मखाने
    स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
    एक छोटा चम्मच रायता मसाला
    एक चुटकी गरम मसाला पाउडर
    स्वादानुसार नमक या सेंधा नमक

सजावट के लिए

बारीक कटी हरी धनिया पत्तियां

विधि

- गैस पर कड़ाही गर्म करें. इसमें मखाने डालकर मध्यम आंच पर भून लें.
- मखाने हल्के सुनहरे होने तक भूनें और गैस बंद कर दें.
- अब मखाने एक प्लेट में निकालकर ठंडे करके मिक्सर में दरदरे पीस लें.
- इसके बाद बर्तन में दही डालकर फेंटें. इसमें रायता मसाला, लाल मिर्च, गरम मसाला पाउडर, काला नमक और नमक या सेंधा नमक डालकर मिक्स करें.
- फिर दही के मिक्सचर में मखाने डालकर मिलाएं. रायता गाढ़ा लग रहा हो तो इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिक्स कर सकते हैं.
- तैयार है मखाने का रायता. इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके खाने में या पराठों के साथ परोसें.