खीरे और केले का हेल्दी सलाद जानिए बनाने को तरीका

offline
आपने अब तक कई तरह के सलाद बनाए और खाए होंगे, आज ट्राई कीजिए खीरे और केले का सलाद.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 खीरा
    2 केले
    2 हरी मिर्च
    आधा कप मूंगफली के भुने दाने (बिना छिलके)
    2 बड़े चम्मच नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
    2 बड़े चम्मच हरी धनिया (बारीक कटी हिई)
    1 चम्मच चीनी
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले खीरे को छील लें और छोटे-छोट टुकड़े कर लें.
- इसी तरह केले को छीलकर टुकड़े कर लें.
- अब एक बर्तन में खीरे और केले के टुकड़ों को नारियल, मूंगफली दाने, हरी मिर्च, हरी धनिया, चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- आपका स्वादिष्ट और हेल्थी सलाद तैयार है .