दही ब्रेड पिज्जा

offline
आपने ब्रेड पिज्जा , तवा पिज्जा और पिज्जा पराठा का स्वाद तो ले ही लिया है. अब बनाएं दही ब्रेड पिज्जा. यह बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    6-8 ब्रेड पीस
    डेढ़ कप दही
    1 कप सूजी
    1 प्याज बारीक कटा हुआ
    1 टमाटर बारीक कटा हुआ
    2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
    1 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
    1 छोटा कप हरा धनिया बारीक कटा हुआ
    2 बड़ा चम्मच दूध
    1 बड़ा चम्मच मलाई
    1 छोटा कप घी
    1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
    आधा छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
    स्वादानुसार नमक

विधि

- सबसे पहले दही में सूजी, दूध और मलाई डालकर अच्छे तरह फेंट लें. ध्यान रहे इसमें कोई गांठ न रह जाए.
- फेंटने के बाद इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और हरा धनिया डालकर मिक्स कर लें.
- अब इस मिश्रण में नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर मिला लें.
- इसके बाद मध्यम आंच में तवा गर्म करें.
- जब तक तवा गर्म हो रहा है तो ब्रेड की एक पीस पर एक तरफ मिश्रण लगाएं.
- अब तवा में घी लगाएं और ब्रेड को दोनों तरफ सेंक लें. ऐसी ही सारी ब्रेड को सेंक लें.
- दही ब्रेड पिज्जा को सॉस या चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.