स्नैक्स में ऐसे बनाइए चना दाल कटलेट

offline
चने की दाल से सिर्फ दाल ही नहीं बल्कि कई सारी चीजें बनाई जा सकती हैं जिनमें से एक है कटलेट. इसे आप स्नैक्स के तौर पर आसानी से बना सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    एक कटोरी चना दाल (भिगोई हुई)
    एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
    दो हरी मिर्च (पेस्ट बनाने के लिए)
    एक हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    अदरक का एक इंच का टुकड़ा
    एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    नमक स्वदानुसार
    तेल तलने के लिए

विधि

- सबसे पहले एक चम्मच दाल अलग निकाल लें.
- बाकी की बची हुई दाल को प्याज, अदरक और हरी मिर्च के साथ अच्छे से पीस लें.
- पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें और इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर , नमक, और अलग निकाली हुई चना दाल मिक्स करें.
- चना दाल कटलेट का मिश्रण तैयार है.
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
- तेल के गरम होते ही मिश्रण को हथेलियों के बीच लेकर चपटा आकार देते हुए पैन में डालें.
- कटलेट को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें.
- तैयार है चना दाल कटलेट. हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.