चिली गार्लिक नूडल्स

offline
चाइनीज कुजीन में नूडल्स ज्यादातर लोगों का फेवरिट होता है. इसका सबसे टेस्टी जायका है चिली गार्लिक नूडल्स. इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : चाइनीज़
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    5 कप उबले नूडल्स
    1/3 कप हरे प्याज सफेद भाग बरीक कटा हुआ
    2 बड़े चम्मच हरा प्याज बारीक कटा हुआ
    एक बड़ा चम्मच लहसुन बारीक कटा हुआ
    2 सूखी, साबुत लाल मिर्च (टुकड़ों में टूटी हुई)
    एक बड़ा चम्मच सोया सॉस
    2 बड़े चम्मच रेड चिली सॉस
    एक चम्मच वाइट विनेगर (सफेद सिरका)
    आधा छोटा चम्मच चीनी (चाहें तो)
    एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    स्वादानुसार नमक
    3 बड़े चम्मच तिल का तेल या रिफाइंड ऑयल

विधि

- पैन में लगभग 3 बड़े चम्मच तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखें.
- इसमें सूखी लाल मिर्च और लहसुन डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें.
- अब 10 सैकेंड बाद इसमें हरे प्याज का सफेद हिस्सा डालकर भूनें.
- जब प्याज का रंग सुनहरा हो जाए तो इसमें सॉया सॉस, चिली सॉस और विनेगर डालकर मिलाएं.
- अब पैन में नमक और चीनी डालें. इसके बाद नूडल्स डालकर अच्छी तरह चलाएं.
- फिर नूडल्स में काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.
- अब नूडल्स में हरा प्याज डालकर मिक्स करें.
- तैयार हैं चिली गार्लिक नूडल्स. अब इन पर रेड चिली फ्लेक्स छिड़कर गर्मागर्म सर्व करें.