5 मिनट में बनाएं चना डिलाइट

offline
यूं ही कुछ हेल्दी स्नैक्स खाने का मन है और बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करना चाहते हैं तो फिर बना सकते हैं चना डिलाइट. 5 मिनट में तैयार हो जाएगी यह डिश. जानें बनाने तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    100 ग्राम चने, भुने हुए
    1 प्याज, बारीक कटा हुआ
    1 टमाटर, कटा हुआ
    1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
    1 नींबू
    चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
    स्वादानुसार नमक

विधि

- एक बाउल में चना , प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें.
- सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं.
- लीजिए तैयार है आपका चना डिलाइट.
- इसे चाहें तो ऐसे ही खाएं. नहीं तो चाय या किसी ड्रिंक्स के साथ सर्व करें.

नोट -
यह रेसिपी पकवानगली के यूजर विजय शर्मा ने भेजी है. आप भी अपनी रेसिपी भेजने के लिए इस लिंक पर www.pakwangali.in/ugc.php क्लिक करें.