चटपटा चना चूर

offline
इस मौसम में चाय के साथ लें मजा टेस्टी चटपटा चना चूर का. जानें 5 मिनट में कैसे तैयार होगा यह मसालेदार स्नैक्स...

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम चना चूर
    2 प्याज, बारीक कटी हुई
    4 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
    2 नींबू
    3 चम्मच जीरावन मसाला
    2 चम्मच धनिया, बारीक कटी हुई
    2 टमाटर, बारीक कटे हुए (बीच का गूदा निकाल लें)

विधि

- एक बाउल में चना चूर, प्याज, हरी मिर्च, जीरावन मसाला डालें.
- फिर इसमें नींबू रस, धनिया और टमाटर डालकर अच्छी तरह मिला लें. (अगर जीरावन मसाला नहीं है तो आप चाट मसाला भी डाल सकते हैं.)
- तैयार चटपटा चना चूर को तुरंत सर्व करें. (इसे ज्यादा देर तक न रखें नहीं इसमें नमी और प्याज की महक आ जाएगी.)