पालक की कचौड़ी
offline
                      कचौड़ी पसंद है पर कम मसालेदार और इसमें कुछ हेल्दी चाहते हैं तो पालक की कचौड़ी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
                     
                        
                        एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
 - कितने लोगों के लिए : 1 - 2
 - समय : 15 से 30 मिनट
 
आवश्यक सामग्री
- 
                   3 चौथाई कप मैदा
 
3 बड़े चम्मच पालक की प्यूरी
आधा चम्मच अजवाइन
तेल
नमक स्वादानुसार
विधि
- एक बाउल में मैदा, पालक की प्यूरी, अजवाइन, तीन छोटे चम्मच तेल और नमक डालकर सख्त आटा गूंद लें.- फिर एक कड़ाही तेल डालकर गरम होने के मध्यम आंच में रखें.
- अब आटे की बड़ी लोई लेकर इन्हें बेलकर मोटी पूरियां बना लें.
- गरम तेल में इन कचौड़ियों को सुनहरा होने तक तलें.
- तेल से निकालकर चटनी और आलू की सब्जी के साथ सर्व करें.