रवा-दही सैंडविच

offline

रोज सुबह नाश्‍ते और बच्‍चों के टिफिन की चिंता हर मां को सताती है. सैंडविच बच्‍चों को काफी पसंद होते हैं. आज उनको टिफिन में दें रवा-दही सैंडविच का नया स्‍वाद. आइए जानें, रवा-दही सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी...

 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    एक कप सूजी
    एक कप दही
    1 चम्‍मच अदरक का पेस्‍ट
    1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
    4 चम्‍मच रिफाइंड/तेल
    2 चम्‍मच हरा धनिया, कटा हुआ
    6 ब्रेड
    नमक स्वादानुसार

विधि

- एक बॉउल में सूजी और दही को अच्छी तरह मिलाकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें.
- तैयार मिश्रण में नमक, हरा धनियां और अदरक पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब ब्रेड को लें और तैयार पेस्‍ट को ब्रेड के दोनों तरह अच्‍छी तरह से लगा लें.
- तवा गरम करें और उसमें थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें.
- पेस्‍ट लगी ब्रेड को गर्म तवे पर रखकर इसके चारों ओर एक छोटी चम्मच तेल डालें और थोड़ा सा तेल सैंडविच के ऊपर भी लगाएं.
- सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें.
- तैयार रवा-दही सैंडविच को सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.