ऐसे बनाइए स्ट्फ्ड पनीर मिर्च पकौड़ा

offline
सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में स्टफ्ड पनीर मिर्च पकौड़ा सभी को बहुत अच्छा लगेगा. हमने यहां आलूऔर पनीर का भरावन तैयार किया है, पर आप इसमें अपनी पसंदीदा सब्जी भी डाल सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    भरावन बनाने के लिए
    1 आलू ( उबला हुआ )
    1 कप पनीर
    1 छोटा चम्मच काली मिर्च
    1 चम्मच हरा धनिया
    1 हरी मिर्च ( बारीक कटी हुई )

    अन्य सामग्री:
    10 मोटी हरी मिर्च
    1 कप बेसन
    चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
    चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    पानी जरूरत अनुसार
    तेल जरूरत अनुसार

विधि

पहला स्टेप:
- भरावन बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आलू और पनीर को मिला लें .
- अब नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरा धनिया और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिलाएं .
- तैयार है भरावन.

दूसरा स्टेप:
- बेसन का घोल बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, लाल मिर्च पाउडर,  काली मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा कर पानी मिलाएं और ध्यान रखें कि मिश्रण में गांठें न पड़ें.
- बेसन का घोल तैयार है.

तीसरा स्टेप:
- अब मीडियम आंच में एक पैन तेल गरम करने के लिए रखें.
- जितनी देर में तेल गरम होगा, इसी बीच मिर्च के बीच में चीरा लगाकर इसके बीज निकाल दें.
- अब मिर्च के बीच में भरावन डालकर अच्छी तरह बंद कर दें.
- भरी हुई मिर्च को बेसन के घोल में डिप कर पैन में डालें.
- दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें और आंच बंद कर दें.
- तैयार है स्ट्फ्ड पनीर मिर्च पकौड़ा. हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.