हेल्दी ब्रेकफास्ट हो स्नैक्स, पनीर कोरमा सैंडविच दोनों में है बेस्ट

offline
सैंडविच हर किसी को पसंद आता है. पनीर सैंडविच, अनियन सैंडविच या चीज सैंडविच तो आपको बनाना आता होगा. जानिए पनीर कोरमा सैंडविच बनाने की विधि. इसे बनाने के लिए पनीर का कोरमा तैयार किया जाता है, इसके बाद सैंडविच तैयार की जाती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    180 ग्राम योगर्ट
    1 टीस्पून लाल मिर्च
    1 टीस्पून नमक
    1 टीस्पून हल्दी
    1 टीस्पून गरम मसाला
    1 टीस्पून जीरा पाउडर
    1 1/2 टेबलस्पून तेल
    3 प्याज, बारीक काट लें
    1 टेबलस्पून जिंजर गार्लिक पेस्ट
    100 ग्राम बारीक कटी शिमला मिर्च
    300 ग्राम पनीर, कद्दूकस कर लें
    ब्रेड स्लाइस
    बटर
    चीज स्लाइस
    बाउल
    पैन
    तवा

विधि

- एक बाउल में योगर्ट , लाल मिर्च, नमक, हल्दी, गरम मसाला और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- पैन में तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म होते ही इसमें प्याज डालकर अच्छी तरह फ्राई कर लें.
- फिर इसमें जिंजर गार्लिक पेस्ट डालें और मिलाएं.
- इसके बाद शिमला मिर्च मिलाएं मीडियम आंच पर 7-8 मिनट ततक पकाएं.
- फिर इसमें योगर्ट वाला मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- मिश्रण में पनीर डालकर मिलाएं और 4-5 मिनट तक पकाकर आंच से उतार लें.
- एक ब्रेड स्लाइस लें और इस पर 1-2 चम्मच पनीर वाला मिश्रण फैलाएं.
- इस पर चीज़ स्लाइस रखें और ऊपर से ब्रेड की दूसरी स्लाइस रखें.
- इसी तरीके से बाकी ब्रेड स्लाइस पर मिश्रण और चीज़ रखकर सैंडविच बना लें.
- एक पैन में बटर डालें और एक बार में इस पर 2-3 सैंडविच रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
- सैंडविच बनाने के लिए चाहें तो ग्रिल मशीन में भी रख कर सकते हैं. या फिर टोस्ट मेकर रखकर सैंडविच बना लें.
- इसके बाद सैंडविच को बीच से काट लें.
- तैयार सैंडविच को केचअप के साथ खाएं-खिलाएं.