शामी छोलिया कबाब

offline
आपने नॉनवेज कबाब का स्वाद तो खूब चखा होगा. अब घर में ही बना लें हरे चने के वेज कबाब.

 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    शामी बनाने के लिए
    150 ग्राम हरा चना
    40 ग्राम चना दाल (रात भर भिगोया हुआ)
    1 छोटी चम्मच लाल मिर्च
    1 छोटी चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
    1 छोटा चम्मच पालक का पेस्ट
    1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
    आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
    आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर
    3 छोटे चम्मच देसी घी
    2 बड़े चम्मच बेसन
    नमक स्वादानुसार

    स्टफिंग के लिए
    4 उबले और कटे हुए सिघाड़े
    1 बड़ा चम्मच दही
    1 छोटा चम्मच बारीक कटी पुदीने की पत्तियां
    चुटकीभर नमक

विधि

- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में उबले और कटे हुए सिघाड़े, बारीक कटा पुदीना और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर लें.
- अब एक बर्तन में हरा चना और चना दाल ब्लेंडर में पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- धीमी आंच में एक कड़ाही में घी गर्म करने के लिए रखें. (राजमा गलौटी कबाब)
- घी के गर्म होते ही अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी, दाल का पेस्ट कड़ाही में डालें और कड़छी से चलाते हुए भूनें.
- अब धनिया पाउडर, पालक का पेस्ट, बेसन, नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और आंच बंद कर मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें. (चिकन मलाई कबाब)
- मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसकी छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें.
- अब लोइयों को हथेलियों की मदद से चपटा कर इनकी टिक्की बना लें. (आलू से बनाएं देसी कबाब)
- अब टिक्कियों के बीचों-बीच स्टफिंग का मिश्रण डालकर अच्छे से चारों तरफ से बंद कर दें.
- धीमी आंच में एक नॉनस्टिक पैन में हल्का सा घी लगाकर गर्म करने के लिए रखें. (हरियाली कबाब)
- घी के गर्म होते ही टिक्कियों को सुनहरा होने तक दोनों साइड से सेंक लें.
- तैयार है शामी छोलिया कबाब. हरी चटनी और प्याज के लच्छों के साथ गर्मागर्म सर्व करें और मजे से खाएं.