सिर्फ तीन चीजों से बनाएं कुल्फी

offline
गर्मी में अक्सर मन कुल्फी और आइसक्रीम खाने का करता है. वहीं तेज धूप में बाहर निकलना मुश्किल होता है. ऐसे में आप घर पर ही सिर्फ 3 चीजों से बढ़िया कुल्फी बना सकते हैं...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 ब्रेड
    500 मिली दूध
    1 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
    आधा कटोरी ड्राइफ्रूट्स (काजू, बादाम और पिस्ता कटे हुए)
    चीनी स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले ब्रेड को किनारे से काट के साइड का हिस्सा निकाल लें. (कुल्फी बनाने की सबसे आसान विधि )
- अब ब्रेड को छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें.
- इसके बाद कड़ाही में दूध डालकर तेज आंच पर चलाते हुए उबालें.
- जब दूध गाढ़ा हो जाए तब इसमें ब्रेड का चूरा डाल दें. (घर में जमा रहे हैं कुल्फी, इन बातों का रखें ध्यान )
- 2-3 मिनट तक पकाने के बाद चीनी और ड्राइफ्रूट्स मिला दें. (मावा कुल्फी की रेसिपी)
- जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो आंच बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें. इसमें 10-15 मिनट लगेंगे.
- तैयार मिश्रण को कुल्फी मोल्ड में डालकर फ्रीजर में 8-10 घंटे तक रख दें. (केसर-पिस्‍ता कुल्‍फी )
-
तय समय बाद ब्रेड कुल्फी का मजा लें.

वीडियो में देखें केसर पिस्ता कुल्फी बनाना...

 Pic courtesy- awesomecuisine.com