विनायक चतुर्थी प्रसादम

offline
कुदुमुलु या उंद्रमुल्लु स्टीम राइस से बनाया जाता है. यह मोदक के जैसे होते हैं जिन्हें भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है. यह प्रसाद दक्षिण भारत में बनाया जाता है. इसे विनायक चतुर्थी प्रसादम या नैवेद्यम के नाम से भी जाना जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक कप चावल
    दो कप पानी
    एक मुट्ठी चना दाल
    आधा छोटा चम्मच जीरा
    आधा छोटा चम्मच नमक
    1 बड़ा चम्मच घी
    एक स्टीमर
    एक पैन

विधि

- सबसे पहले चावल को पानी में भिगोकर 2 घंटे तक भिगोकर रखें.
- तय समय बाद चावल का ड्रेनर या फिर कपड़े की मदद से पानी छान लें.
- इस चावल को या तो धूप में या फिर पंखे के नीचे फैलाकर सुखा लें.
- जब चावल सूख जाए तो मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें.
- इसके बाद एक कटोरी पानी में चना दाल भिगोकर 15-20 मिनट तक रख दें.
- तय समय बाद मीडियम आंच पर पैन में घी डालकर गरम होने के लिए रखें.
- चना दाल को छानकर पानी निकाल दें.
- जब घी गरम हो जाए तो इसमें चना डालकर हलका चलाते हुए भून लें.
- फिर इसमें दो कप पानी और नमक डाल दें.
- जब चना दाल में उबाल आ जाए तो इसमें पिसा हुआ चावल का आटा डालकर और जीरा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इसे ढककर पानी सूखने तक पकने दें.
- आंच बंद करके इससे चना दाल और चावल को अच्छी तरह मिला लें. आंच बंद करके इसे ठंडा होने दें.
- इस मिश्रण को एक प्लेट पर निकाल लें.
- जब तक यह ठंडा हो रहा है तब तक स्टीमर में 2 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें. अगर स्टीमर नहीं है तो आप इडली मेकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अब मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बना लें.
- इन लड्डुओं को स्टीमर पर रखते जाएं.
- जब पानी में उबाल आ जाए तो स्टीमर प्लेट को पानी पर रखें और ढककर 8 मिनट तक तेज आंच पर स्टीम होने दें. (अगर आप बड़े प्रेशर कूकर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 10 मिनट तक स्टीम करें.)
- ठंडा होने के बाद इन्हें गणेश को प्रसाद के रूप में चढ़ाएं.