ज्वार केले का शीरा बनाने की विधि

offline
स्वीट डिश में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो ज्वार बनाना शीरा बनाइए. देखें इसकी आसान रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप ज्वार का आटा
    1 कप कटे हुए केले के टुकड़े
    1 बड़ा चम्मच घी
    1 कप दूध
    1 बड़ा चम्मच गुड़
    1 कप

विधि

- मध्यम आंच में एक पैन रखें और इसमें घी डालकर पिघलने दें. (यह चीज खाने से आप रहेंगे हमेशा जवां)
-
जब घी पिघल जाए तो इसमें ज्वार का आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें. (स्वाद में लाजवाब है चुकंदर का हलवा)
- फिर इसमें दूध डालकर लगातार चलाते हुए इसे धीमी आंच पर पकाएं. ( ध्यान रहे गांठें न पड़ें.)
- अब इसमें पानी, गुड़ मिलाकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर 5 मिनट तक और पकाएं. (हलवा और भी टेस्टी बना देंगे ये टिप्स )
- आंच से उतारें और केले के स्लाइसेस से गार्निश कर सर्व करें. (बेसन का हलवा)