स्‍वादिष्‍ट कलाकंद

offline
मीठा खाने के शौकीन हैं तो कलाकंद का स्‍वाद तो आपको पसंद ही होगा. बाजार से खरीद कर तो कई बार आपने ये मिठाई खाई होगी. घर पर भी इसे बना बहुत आसान है. आइए जानें कलाकंद की स्‍वादिष्‍ट रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : पार्टी,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    1/3 कप पनीर
    1/4 चीनी
    आधा कप मलाई
    8 चम्मच मिल्कपाउडर
    आधा चम्मच इलायची पाउडर
    10 बादाम, बारीक टुकड़ों में कटे हुए

विधि

- एक बॉउल में पनीर, मिल्क पाउडर, चीनी, मलाई, आधा चम्मच इलायची पाउडर का मिश्रण तैयार कर लें.
- अब तैयार मिश्रण को एक पैन में डालकर धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक गाढ़ा होने तक चलाते रहें.
- जब मिश्रण तैयार हो जाए तो उसे एक चिकनाई लगी थाली में निकाल लें.
- कलाकंद जब ठंडा हो जाए तो उसे बर्फी के आकार में काट लें.
- बादाम के लंबे कटे बारीक टुकड़ों से इसे सजाएं और जब मीठा खाने का मन करे तो इसे सर्व करें.