नया साल स्पेशल: स्वीट डिश में बनाएं नारियल वाले मीठे चावल

offline
भारत में हर खास मौके पर खीर बनाने की परंपरा है. आपने अब तक चावल की सिंपल खीर तो कई बार बनाई होगी, पर हम आपको बता दें कि नारियल के दूध से बनी खीर का अपना एक अलग ही स्वाद होता है. इसे साउथ में खूब बनाया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    चावल 250 ग्राम
    चीनी 100 ग्राम
    एक चौथाई कप प्लेन दूध
    एक कप नारियल का दूध
    चुटकीभर केसर
    एक बड़ा चम्मच नारियल का क्रीम
    एक कटोरी बादाम और काजू
    सात-आठ किशमिश

विधि

- मीठे चावल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चावल लें.
- धीमी आंच में चावल के पैन में नारियल का दूध डालकर पकाएं.
- जब तक चावल अच्छी तरह से न पक जाएं तब तक उबालें.
- इसके बाद इसमें चीनी , दूध और केसर डालकर कड़छी से चलाएं और सभी सामग्रियों के साथ चावल को उबालें.
- चावल के सॉफ्ट होने के बाद इसे एक दूसरे बाउल में निकाल लें.
- मीठे चावल में नारियल क्रीम, बादाम , काजू और किशमिश डालें.
- तैयार हैं मीठे चावल.