घर पर ऐसे बनाइए पनीर इमरती

offline
बाजार की जलेबी का एक-सा टेस्ट चखकर ऊब गए हैं. तो बनाएं पनीर की इमरती. जानें क्या है इसकी रेसिपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप पनीर
    2 बड़े चम्मच मैदा
    एक चौथाई बड़ा चम्मच इलायची पाउडर
    एक चौथाई छोटा चम्मच केसर
    तलने के लिए घी
    ढाई कप चीनी
    आधा कप खोया/मावा
    आवश्यकतानुसार पानी

विधि

- सबसे पहले पनीर को उंगलियो की सहायता से अच्छी तरह मसल लें.
- फिर इसमें इलायची पाउडर, मावा, पानी और मैदा मिलाकर मुलायम और गाढ़ा मिश्रण बना लें.

ऐसे बनाएं चाशनी

- केसर को 1 चम्मच पानी में भिगो दें ताकि वह अपना रंग छोड़ दे.
- गैस पर एक कड़ाही में चीनी व ढाई कप पानी मिलाएं और चीनी घुलने के बाद 2-3 मिनट तक पकाएं.
- चाशनी सही बनी है या नहीं यह देखने के लिए इसकी एक बूंद किसी बर्तन पर गिरा दें और फिर अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें. अगर वो शहद की तरह चिपकती है तो मतलब है कि चाशनी तैयार है.
- इसमें केसर वाला पानी डाल कर गैस बंद कर दें.

जलेबी बनाने के लिए

- मध्यम आंच पर किसी मोटे तले की चौड़ी कड़ाही में घी गर्म करें.
- अब एक पॉलिथिन कोन (यह आपको बना-बनाया भी मिल जाएगा या फिर किसी साफ पॉल‍िथीन से इसे बना सकते हैं) में थोड़ा-सा मिश्रण डाल दें और इसके नुकीले हिस्से को हल्का सा काट दें.
- घोल डालने में आसानी हो, इसके लिए कोन को किसी गिलास में खोल कर रखें और फिर चम्मच से इसमें मिश्रण डालें.
- अब कोन को ऊपर से पकड़ कर गरम हुए घी में गोल-गोल इमरती बनाएं और गोल्डन ब्राउन (सुनहरा भूरा) होने तक धीमी आंच पर पकाएं.
- सारे मिश्रण से इमरती तलने के बाद उन्हें 2-3 मिनट के लिए चाशनी में डुबो दें और फिर निकाल कर गरमागरम सर्व करें.