सोन पापड़ी

offline
दिल्ली और आसपास के राज्यों में सोन पापड़ी का बहुत ही क्रेज है. तो अब जब भी कोई मेहमान आएं तो उन्हें बाजार की नहीं बल्कि घर पर बनी सोन पापड़ी खिलाएं...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप चीनी
    1 कप मैदा
    1 कप बेसन
    डेढ़ कप घी
    2 चम्मच दूध
    डेढ़ कप पानी
    1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    3 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ पिस्ता बादाम

विधि

- एक पैन में घी गरम करें फिर उसमें मैदा और बेसन डाल कर सुनहरा होने तक भूनें.
- भूनने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
- अब एक बर्तन में दूध, पानी और चीनी मिलाकर चाशनी बनाने के लिए मध्यम आंच में रखें.
- इसे उबालकर 2 तार की चाशनी बना लें.
- अब चाशनी को भुने हुए मिश्रण में मिला लें.
- फिर इसे 10 मिनट तक अच्छी तरह से गूंदें.
- इसके बाद एक थाली में थोड़ा-सा घी लगाएं और उस मिश्रण को समान रूप से थाली पर फैला दें और ऊपर से बादाम और पिस्ता लागा दें.
- ठंडा होने के बाद चाकू से पीस काट लें.
- फैमिली मेंबर्स या जब भी मेहमान आएं तो सोन पापड़ी सर्व करें.