मीठे में खास है मावा लड्डू

offline
लड्डुओं में खास है मावा लड्डू. इसे बनाना बहुत आसान है, मावे के साथ ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और झटपट बनाएं टेस्टी लड्डू...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप मावा
    डेढ़ कप चीनी बूरा
    1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    10 काजू टुकड़ो में कटे हुए
    10 बादाम टुकड़ो में कटे हुए

विधि

- धीमी आंच में एक कड़ाही में मावा डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनें.
- जब मावा भुन जाए, तो इसे कुछ देर तक ठंडा होने के लिए रख दें. (ऐसे बनाएं खोया काजू बेसन लड्डू)
- जब मावा ठंडा हो जाए इसमें चीनी बूरा, इलायची पाउडर और कटे हुए काजू-बादाम डालकर मिला लें. (सत्तू के लड्डू)
- अब अपनी दोनों हथेलियों पर घी लगाकर चिकना कर लें और मावा मिश्रण को गोलाकार देते हुए लड्डू बना लें.(मलाई के लड्डू)
- मिठास से भरपूर मावा लड्डू तैयार है. (पनीर पेठा लड्डू)
- आप इन्हें 2-3 दिनों तक रख सकते हैं.