पनीर बर्फी
offline
मीठे में पनीर की खास बर्फी बनाकर सभी के लिए सर्व करें एक अलग स्वाद. जानें यह टेस्टी डिजर्ट बनाने का आसान तरीका...
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
- समय : 30 मिनट से 1 घंटा
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
एक कप कंडेन्सड मिल्क (मीठा)
आधा कप पनीर, कद्दूकस किया
आधा कप मलाई (क्रीम)
4 इलायची
एक चुटकी केसर
एक चम्मच गुलाब जल
10 से 12 पिस्ता
10 से 12 बादाम
आधा चम्मच घी
विधि
- पैन में पानी डालकर गैस पर गर्म करें.- जब पानी में उबाल आ जाए तो इसमें पिस्ता और बादाम डालकर गैस बंद कर दें.
- अब पैन को ढककर 30 मिनट के लिए अलग रख दें.
- इलायची छीलकर इसके दानों को निकालें और कूटकर बारीक पीस लें.
- फिर पिस्ता और बादाम को पानी से निकालकर इनका छिलका उतारें और काट लें.
- इसके बाद एक अलग पैन में कंडेन्सड मिल्क, क्रीम और पनीर डालकर मिलाएं.
- फिर पैन को गैस पर धीमी आंच पर रखें और पनीर के मिक्सचर को पकाएं.
- इस मिक्सचर को लगातार चलाते रहें ताकि यह पैन के तले में चिपके न.
- जब मिश्रण गाढा़ हो जाए और पैन के किनारों से अलग होता दिखे तो इसमें केसर और पिसी इलायची डालकर मिलाएं.
- अब मिक्सचर को करीब 2 मिनट और पकाएं इसके बाद इसमें गुलाबजल डालकर मिलाएं.
- फिर गैस बंद कर दें. अब ट्रे में घी लगाकर इसे चिकना कर लें.
- ट्रे में बर्फी के लिए तैयार किया गया मिक्सचर डालकर एक जैसा फेलाएं.
- इसके बाद मिक्सचर पर कटे पिस्ता-बादाम डालें और इन्हें उंगलियों से हल्के-हलके दबा दें.
- जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इसे छोटे-छोटे चौकोर टुकड़ों में काटकर बर्फी बना लें.
- तैयार है पनीर बर्फी. इन्हें ट्रे से निकालकर मीठे में सर्व करें. बर्फी को डिब्बे में रखकर फ्रिज में स्टोर करें.