• X

    सब्जी में नमक ज्यादा हो गया है तो करें यह उपाय

    किचन में खाना पकाते वक्त कई समस्याएं आती है इनमें से कुछ का हल है इन टिप्स में...

    विधि

    - सब्जी या सूप में नमक ज्यादा हो गया है तो आलू छीलकर डाल दें और सर्व करने से पहले इसे निकाल लें. ऐसा करने से सब्जी या सूप का ज्यादा नमक आलू सोख लेगा और स्वाद में कोई कमी नहीं रहेगी.
    - अगर ग्रेवी वाली सब्जी में नमक ज्यादा हो गया है तो आटे की बड़ी लोई डाल दें. इससे उसका खारापन आटे में समा जाएगा. बाद में इस लोई को निकाल लें.
    - आप चाहें तो इसमें 1-2 चम्मच दही डालकर भी सब्जी में ज्यादा हुए नमक को कम किया जा सकता है.
    - दाल में अगर नमक ज्यादा हो जाए तो नींबू का रस डाल सकते हैं.
    - अगर सब्जी ज्यादा तीखी हो गई है तो इसमें एक बड़ा चम्मच घी डाल दें.
    - नींबू के कसलेपन की वजह से हम इसे पूरी तरह निचोड़ नहीं पाते. नींबू का रस निकालने के लिए इसे 15 से 20 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें या गैस की आंच दिखाकर इसे गर्म कर लें. इसके बाद नींबू निचोड़ें, ऐसा करने से इसका सारा रस आसानी से निकल आएगा.
    - मिर्च काटने से कई लोगों के हाथों में जलन होने लगती है. ऐसे में मिर्च काटने से पहले हाथों में थोड़ा तेल या घी लगा लें. हाथ चिकने नहीं करना चाहते तो कैंची से मिर्च काटें.
    - फ्रीजर में फटाफट बर्फ जमानी है तो पानी को हल्का गर्म करके जमने के लिए रखें. इस तरह बर्फ जल्दी जमेगी.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    305


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    4
    टैग्स
Excellent 670
Good 396
Average 60
Poor 74

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए