• X

    जरूर लें मुनक्के और शहद का ये जबरदस्त कॉम्बिनेशन

    आयुर्वेद में मुनक्के को औषधि माना गया है. इसे शहद के साथ लेना बहुत लाभकारी होता है. जानें इस पर क्या कहना है एक्स्पर्ट का.

    विधि

    - मुनक्के को रातभर पानी में भिगोकर्र रख दें और अगली सुबह इसे पानी से निकालकर शहद के साथ मिलाकर खाने से बहुत फायदे मिलते हैं.
    - मुनक्के को शहद के साथ मिलाकर खाने से शरीर में खून का संचालन सचारू रूप से होता है. (लीची का ऐसे करेंगे इस्तेमाल, तो मिलेगा जबरदस्त फायदा)
    - इसे रोज सुबह लेने से स्किन हेल्दी रहती है.
    - मुनक्का और शहद का सेवन घाव में इन्फेक्शन होने से भी रोकता है. (ऐसे बनाएं अच्छी परतदार मलाई)
    - मुनक्के और शहद का ये कॉम्बिनेशन कॉलेस्ट्रॉल का लेवल भी काम करता है जिससे हार्ट प्रॉब्लम्स नहीं होती है. (ऐसे इस्तेमाल करें कलौंजी, होगा जबरदस्त फायदा)
    - मुनक्का और शहद फाइबर से भरपूर होने की वजह से पाचन शक्ति भी सही बनाए रखता है. (लहसुन और शहद का सेवन बनाता है शक्तिशाली)
    - इसमें मौजूद आइरन खून की कमी नहीं होने देता.

    फोटो: www.lifeberrys.com

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    79


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 14
Poor 8

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए