• X

    अब नहीं मिल पाएगा keventers का असली स्वाद, जानें वजह

    अगर आपको keventers के शेक बेहद पसंद है तो ये खबर चौंका देगी. क्योंकि कवेंटर्स का पहले जैसा स्वाद अब आपको नहीं मिल पाएगा. क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं.

    विधि

    अगर आपको keventers के शेक बेहद पसंद है तो ये खबर चौंका देगी. क्योंकि केवेंटर्स का पहले जैसा स्वाद अब आपको नहीं मिल पाएगा. क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं.

    दिल्ली हाई कोर्ट के जज ने टिप्पणी कर कहा, 'लोकप्रिय मिल्कशेक ब्रैंड keventers पहले जितना अच्छा नहीं रहा,' जैसा वो 1970 में बंद होने से पहले था. Super Milk Products Pvt Ltd, ने साल 2015 में केवेंटर्स ब्रैंड को दोबारा लॉन्च किया था. अब वे अपने एक लाइसेंसधारी के खिलाफ अदालत के दरवाजे खटखटा रहे हैं जो कथित तौर पर केवेंटर्स ब्रांड के तहत खराब क्वॉलिटी का मिल्क प्रोडक्ट बेच रहा था.

    सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति JR MIDHA ने कंपनी के वकीलों से कहा कि, 'केवेंटर्स अब उतने अच्छे नहीं रहे जितना पहले हुआ करते थे' उन्होंने ये भी बोला कि, 'आपके प्रोडक्ट कंज्यूम करने लायक नहीं रहें और आपको अपने प्रोडक्ट बदल लेने चाहिए.'

    जब कंपनी के वकीलों ने मजाक में जवाब दिया कि जज ने गलती से लाइसेंसधारी के बेचे गए प्रोडक्ट को खरीदा होगा, तो जज ने कहा कि उनका कई आउटलेट्स में एक ही अनुभव रहा है.अदालत ने फ्रेंचाइजी के खिलाफ किसी भी तरह का अंतरिम फैसला लेने से इनकार कर दिया, जिससे केवेंटर्स नाम के तहत मिल्क प्रोडक्ट बेचने पे रोक लगा दी गई और अदालत ने विवाद को आपस में सुलझाने का आदेश दिया.अदालत ने ये भी कहा कि दलीलों के पूरा होने से पहले एक अंतरिम फैसला नहीं देगी, आगे एक प्रक्रिया होगी जिसमें दोनों पक्षों के प्रस्तुत दस्तावेजों और सबूतों की जांच की जाएगी.

    सुपर मिल्क ने अपने लाइसेंसी - प्राइम इंटरग्लोब प्राइवेट लिमिटेड – पर FSSAI (food safety authority) के मंजूरी के बगैर ऐसे मिल्क प्रोडक्ट बेचने का आरोप लगाया जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लाइसेंसधारी ने लगाए गए सभी आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है अदालत ने किसी भी फैसले पर आने के बजाय 2 जुलाई को अगली सुनवाई के आदेश दिया है.


    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए