चाय का मजा बढ़ा देगा यह समोसा चाट, बनाना है बहुत आसान

offline
अगर सादा समोसा पसंद नहीं हैं तो इससे इंटरेस्टिंग समोसा चाट बनाकर खा सकते हैं. इसमें एक नया स्वाद भी मिल जाएगा और आपको एक नई रेसिपी भी मिल जाएगी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो समोसे
    चार पापड़ी
    दो बड़ा चम्मच दही
    एक बड़ा प्याज, बारीक काट लें
    एक टमाटर, बारीक काट लें
    एक छोटा चम्मच धनियापत्ती, काट लें
    दो छोटा चम्मच धनिया और पुदीने की चटनी
    दो छोटा चम्मच इमली की चटनी
    आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    आधा छोटा चम्मच चाट मसाला
    आधा कप बारीक सेंव
    नमक स्वादनुसार
    एक कप उबले मटर

विधि

- सबसे पहले दोनों समोसों को मैश करके प्लेट पर रख लें.
- इसके बाद ऊपर से मटर और पापड़ी तोड़कर डालें.
- पापड़ी डालने के बाद दही डालकर अच्छे से मिला लें.
- इसके बाद ऊपर से दोनों चटनी , फिर प्याज और टमाटर डालें.
- प्याज, टमाटर डालने के बाद सेंव, चाट मसाला , लाल मिर्च पाउडर और धनियापत्ती छिड़कें.
- लीजिए तैयार हो गई चटखारेदार समोसा चाट.
- इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप इसमें अनार के दाने भी डाल सकते हैं.